उमस से हो रहा आमजन परेशान, बिजली कटौती कर रही कोढ़ में खाज का काम
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) अचानक से आए मोसम में बदलाव के चलत बारिश बंद होने और तेज धूप के कर्म मौसम में उमस पैदा हो जाने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिन लगातार हुई बारिश के बाद लोगो ने गर्मी से निजात पाई थी। लेकिन बारिश के दौर के रुकने के साथ ही पुनः एक बार गर्मी और उमस की वजह से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।ऐसे मौसम में लोग पंखे और कूलर का सहारा लेकर राहत महशुस करते हैं। लेकिन यह राहत भी बिजली विभाग ने अघोषित बिजली कटौती करके आमजन से छीन ली है। ऐसे उमस भरे मौसम में बच्चों का घरो में रुकना मुश्किल हो रहा है वहीं सरकारी कार्यालयों में भी स्टाफ सदस्यों को कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदलाव के साथ ही फैल रही मौसमी बीमारियों के चलते घरों में बीमार व्यक्तियों को बेहद मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आदमी करे तो क्या करे? और जाए तो आखिर कहां जाए?