जब सूरज चांद रहेगा,शेरसिह तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नाराे से सूबेदार काे सैनिक सम्मान दी सलामी, ज्येष्ठ पुत्र हितेश ने दी मुखाग्नि

Jun 19, 2021 - 22:47
 0
जब सूरज चांद रहेगा,शेरसिह तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नाराे से सूबेदार काे सैनिक सम्मान दी सलामी, ज्येष्ठ पुत्र हितेश ने दी मुखाग्नि

कठूमर (अलवर, राजस्थान)  जब तक सूरज चांद रहेगा,शेरसिह तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नाराे के बीच कठूमर उपखण्ड के खेडली थाना क्षेत्र के समूची का बेटा जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान शेर सिंह की शव यात्रा निकाली गई। पैतृक गांव मे मृतक सैनिक काे सेना के प्राेटाेकाॅल से ज्येष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस अवसर राज्यमंत्री भजनलाल व कठूमर विधायक प्रतिनिधी अवधेश बैरवा ने पीडिता परिजनाे ढाढस बधाया और सीएम अशाेक गहलाेत से सूबेदार शेरसिह के नाम पर विधालय व सैनिक प्रतिमा लगवाने की मांग रखेगे। इस दौरान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली,राज्यमंत्री भजनलाल,विधायक प्रतिनिधी अवधेश बैरवा सहित अधिकारियों द्वारा मृतक सैनिक को पुष्प गुच्छ भेट कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। 
जानकारी के अनुसार  सीआरपीएफ के जवान शेर सिंह की हदय गति रूकने माैत हाे गई। सैनिक के  पार्थिव शव जम्मू के श्रीनगर के बारामौला से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन की सहायता से दिल्ली लाया गया। जिसके बाद दिल्ली सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर मानसिंह एक्सपोर्ट के साथ सेना के वाहन ट्रक द्वारा रात्री करीब 11:30 पर खेरली पहुंचे । जिसके बाद सीआरएफ पार्थिव देह को खेरली थाने में रखा गया।  शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे शेर सिंह का पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाल कर थाने से कठूमर रोड होते हुऐ उसके गांव समूची उसके घर पहुंची। शव यात्रा के दौरान जनसमूह उमडा कर लोग शामिल हुए।  उधर शव यात्रा को देखने के लिए लोगौ का जन सैलाब उमड पडा। करीब 12 बजे श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, गृह रक्षा राजस्थान मंत्री भजनलाल जाटव कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा पूर्व प्रधान लक्ष्मणगढ़ जिला अध्यक्ष कॉन्ग्रेस अलवर योगेश मिश्रा युवा नेता महेंद्र धवन, विधायक पुत्र जिला काॅग्रेस के उपाध्यक्ष अवधेश बेरवा,उपखण्ड अधिकारी अनिल सिघल,तहसीलदार गिरधर मीणा,अभिजीत कुमार,पत्रकार जीतेन्द्र जैन,पैथना सरपंच बृजेश कुमार बेर प्रधान महेश मीणा,लक्ष्मणगढ़ सीओ राजेश शर्मा तहसीलदार गिरधर लाल मीणा,अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष आदित्येन्द्र कूमार भी शहीद के गांव पहुंचे। जिसके बाद जवान की गांव में शव यात्रा निकाला गया और मृतक शेर सिंह के बडे बेटे हितेश द्वारा मुखाग्नि दी। वही इस दौरान बडौदामेव,लक्ष्मणगढ़,कठूमर,खेरली का पुलिस जाप्ता तैनात रहा और लगातार जो है अंतिम संस्कार के समय उमड रहे लोगो को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवगत कर भीड़ को इधर-उधर किया। वही इस दौरान मृतक के परिवार को सेना के जबान  द्वारा 50 हजार रुपये दिये गये। वही इस दौरान सभी आला अधिकारियों मंत्रीयो द्वारा मृतक को पुष्प गुच्छ भेट कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। वही सीआरपीएफ के जवानो द्वारा सलामी दी गयी और सेना सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।

  • रिपोर्ट:- जीतेन्द्र जैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................