पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
बयाना 01 जून। बयाना पुलिस वृत क्षेत्र के थाना गढीबाजना के डांग के बीहडों में स्थित एक तालाब में करीब 20 दिन पहले मिली अज्ञात युवक की लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस हत्या के मामले में एक युवक को गिरफतार कर पूछताछ शुरू की है। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर ने बताया कि इस तालाब में सडी गली अवस्था में मिली लाश करीब 15 दिन पुरानी थी। जो एक पेड से बंधी व तालाब के पानी में डूबी अवस्था में मिली थी। इस लाश की पहचान अब धौलपुर जिले के गांव नादनपुर निवासी युवक गौतम ठाकुर पुत्र दीवानसिंह आयु 30 वर्ष के रूप में हुई है तथा इस मामले में पकडा गया आरोपी हरीशंकर शर्मा पुत्र दुलारे राम निवासी हार की सिंघरावली थाना बसई जगनेर जिला आगरा यूपी बताया है। जबकि इस मर्डर में शामिल उसकी पत्नी व अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक की पत्नी अपने दोनों बच्चों को घर छोडकर गायब बताई। जिला पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी के निर्देश पर इस मामले का खुलासा करने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया है कि गत 10 मई को डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित फतेहसागर तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। जो कई दिन पुरानी होने की वजह से काफी सडी गली अवस्था में थी। जिसकी कोई पहचान नही हो सकी थी। पुलिस टीम को इस मामले की जांच के दौरान पता लगा की गांव नांदनपुर का एक युवक कई दिनों से अचानक व रहस्मय ढंग से गायब है। जिसकी पुलिस ने गहन पडताल की और कई लोगों से सिलसिलेवार पूछताछ व मोबाइल तकनीक की भी जांच की तो इस हत्या का खुलासा हो गया। जांच के दौरान पता लगा कि मृतक गौतम गत 27 अप्रेल को अपनी पत्नी संजय देवी व दो बच्चों के साथ मोटर साइकिल से घर से निकला व बयाना की ओर आया था। रास्ते में उसे हरीशंकर शर्मा व बदनसिंह भी मिला जिनके साथ वह फतहसागर तालाब जैसोरा पहुंचा। वहां रह रहे साधू के पास खाना बनाकर खाया। रात्रि को बच्चों के सो जाने के बाद उसकी पत्नी संजयदेवी व प्रेमी हरीशंकर शर्मा गौतम ठाकुर को तालाब की ओर ले गए जहां तीनों में अवैध संबंधों को लेकर झगडा हुआ। इसी दौरान हरीशंकर ने अपनी साफी से गौतम की गर्दन में फाँसी का फंदा बनाकर उसे मौत की नींद सुला दिया और लाश को एक पेड से बांधकर पानी में फेंक दिया। लाश को बांधने के लिए पत्नी संजयदेवी की स्टोल व साडी के टुकडे काम में लिए गए। इस वारदात के बाद सुबह जल्दी जागकर मृतक की पत्नी संजयदेवी व उसका प्रेमी हरीश्ंकर दोनों बच्चों को लेकर बाईक से फिर नादनपुर पहुंच गए। पकडे गए प्रेमी हरीशंकर ने अपराध कबूल कर पुलिस के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया है।पुलिस ने इस मामले में मर्ग मुकदमा दर्ज किया था। पकडे गए आरोपी प्रेमी को सोमवार को बयाना में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसकी कोरोना जांच करवाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए है। समाचार लिखे जाने तक पकडे गए आरोपी की कोरोना जांच के लिए बयाना अस्पताल में सैम्पलिंग नही हो सकी है। सैम्पलिंग के लिए उसे फिर से बुलाया गया है। मृतक की पत्नी एवं तीसरे आरोपी की गिरफतारी शीघ्र किए जाने की बात बताई है। इधर मृतक युवक की मां व भाईयों ने मृतक की शिनाख्त करते हुए दो तीन अन्य लोगों के भी इस हत्या में शामिल होने का शक जाहिर किया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी