पौधों के रक्षा सूत्र बांध कर प्रकृति को बचाने का चलाएंगे अभियान
अलवर जिले के थानागाजी निकटवर्ती ग्राम सालेटा में एल पी एस विकास संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षा केंद्र पर वृक्षारोपण किया गया, संस्थान के निदेशक व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि संस्थान द्वारा "वृक्ष वृद्धि सर्व सम्रद्धि" कार्य क्रम के तहत इक्कीस पौधें लगाए गए। आज ही से संस्थान द्वारा वृक्ष सुरक्षा को लेकर जन जन को जागरूक कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को प्रेरित किया जाएगा वहीं , पेड़ों के राखियां बांध कर हर व्यक्ति को सुरक्षा करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही प्रकृति को बचाएं रखने हेतु अभियान चलाया जाएगा। वृक्षारोपण कार्य क्रम में अमीचन्द मीणा , कविता, प्रेम लता मीणा, खामोशी देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीर सेवरिया, पपीता देवी आदी की मौजुदगी में इनके हाथों पौधें लगाए गए।