टूटकर गिरे हाईटेंशन लाईंन के तार, कृषि कार्य कर रहे 14 वर्षीय बालक की मौत
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कारोई थाना क्षेत्र स्थित गुरलां कस्बे में मंगलवार को एक 14 वर्षीय बालक की खेत पर कृषि कार्य करते अचानक एचटी लाईंन के तार टूटने से मौत हो गई । मंगलवार को शव को भीलवाड़ा स्थित मोर्चरी में रखवाया जिसका बुधवार प्रातः परिजनों के समक्ष पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया ।
कारोई थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि गुरलां निवासी सत्यनारायण सुथार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र सूरज मंगलवार को खेत पर कृषि कार्य कर रहा था इस दौरान खेत में से निकल रही एचटी लाईंन का अचानक तार टूटकर खेत में गिर गया जिसकी चपेट में आकर उसका पुत्र सूरज झुलस कर अचेत हो गिर गया । जिसे अचेतावस्था में गुरलां पीएचसी पर लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी कारोई पुलिस को सूचना दी । थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि मंगलवार को देर शाम होने से शव को भीलवाड़ा स्थित मोर्चरी में रखवाया जिसका बुधवार प्रातः पोस्टमार्टम करवा मृग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द किया ।