बेटियों की शादी करने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
अलवर जिले के थानागाजी थाना पुलिस ने आज बेटियों की शादी करने का झांसा देकर रिश्ते करने वालो से बीस लाख रु की ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला थानागाजी समीपवर्ती ढिगारिया गांव की रहने वाली हैं। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि थानागाजी थाने में पिछले वर्ष मुकदमा दर्ज हुआ था कि ढिगारिया गांव की रहने वाली रेखा शर्मा, उसका पति जगदीश, रिश्ता करवाने में सहयोग करने वाले सत्यनारायण व रामजीलाल रेखा शर्मा की बेटियों की शादी करवाने की एवज में लड़के वालों से लाखों रु लेकर रिश्ते केंसिल कर देते थे। इसी तरह एक रिश्ते करने वाले से बीस लाख रु लेकर शादी नहीं कि व टालती रही।जिसका मुकदमा थानागाजी थाने में रेखा व उसके पति जगदीश, सहयोगी सत्यनारायण ,रामजीलाल पर दर्ज हुआ। मामले में में रेखा के पति जगदीश, सत्यनारायण, रामजीलाल को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमे जगदीश ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी वो खारिज हो गयी थी। जगदीश अभी न्यायिक हिरासत में चल रहा हैं। आज रेख को गिरफ्तार कर अल्बर न्यायालय में पेश किया गया । जहाँ पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राशि बरामदगी के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रेखा की गिरफ्तारी के लिए थानागाजी पुलिस डेढ़ वर्ष से लगातार प्रयास रत थी। जिसके लिए नारायणपुर, थानागाजी, प्रतापगढ़, जयपुर सहित अनेक जगहों पर दबिश दी गयी।आज मुखबिर की सहायता से रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं ।जिसे न्यायालय में पेश करने पर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।