दिननहाडे फायरिंग घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, व्यापारियों में असंतोष
डीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग कस्बे में थोक किराना व्यापारी की दुकान पर हुई दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। औऱ नामजद तीनो आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। जिसके चलते पीड़ित व्यापारी में दहशत और कस्बे के अन्य व्यापारियों में असुरक्षा की भावना और रोष व्याप्त है क्योंकि दिनदहाड़े फायरिंग कर भागे बदमाश थोक व्यापारी अशोक मित्तल को धमकी देकर गए हैं कि कल से दुकान नहीं खुलेगी। हालांकि उक्त व्यापारी ने दुकान खोल रखी है ।लेकिन किसी अनहोनी की आशंका से अभी भी उसके और उसके परिवारी जनों में डर और दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिसकर्मी सादा वर्दी में लगातार उसकी दुकान पर निगरानी रखे हुए हैं। तथा पुलिस के जवान बाइक और पैदल लगातार कस्बे में गश्त कर रहे हैं ।कस्बे के व्यापारियों का कहना है उक्त बदमाशों ने 4 जून को भी उक्त बदमाशो ने कस्बे की नई सड़क पर इसी प्रकार दिनदहाड़े फायरिंग की थी । लेकिन पुलिस ने तभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यदि उसी समय पुलिस सक्रिय होकर उक्त बदमाशो को पकड़ लेती। तो सोमवार को व्यापारी अशोक मित्तल की दुकान पर फायरिंग की यह वारदात नहीं होती ।
व्यापारीयो द्धारा दो दिन बाद इस घटना को लेकर बाजार बंद की आशंका को देखते हुए बुधवार को सीओ मदनलाल जैफ एंव थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने व्यापारियों के साथ टाउन पुलिस चोकी में बैठक कर उन्हें वताया की पुलिस की सात टीमे अलग अलग स्थानो पर जाकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कस्बे में लगातार दिन और रात पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है।पुलिस द्धारा समूचे कस्बे की नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। सीओ जैफ ने व्यापारियों को आश्वस्त किया की जल्द ही तीनों नामजद बदमाशोें को गिरफ्तार कर लिया जावेगा। व्यापारी नेताओं ने इस संबंध में पुलिस उच्चाधिकारियों से फोन पर बार्ता कर नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने और व्यापारियों को समुचित सुरक्षा देने की मांग करते हुए उन्हें बता दिया है कि जब तक तीनो आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किये गए तो वह चुप नहीं बैठेंगे और मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।