देवर की मारपीट से घायल महिला की 3 दिन बाद हुई मौत, हत्या का मामला दर्ज
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) रामगढ़ क्षेत्र के दोहली गांव में मामूली कहासुनी के बीच देवर द्वारा लाठी के हमले से गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया l मृतक महिला सुखबाई पत्नी पप्पू राम जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी दोहली पुलिस का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों परिजनों को सौंप दिया है l मृतक महिला के पुत्र संजय कुमार की रिपोर्ट पर घटना के आरोपी देवर शेर सिंह पुत्र कन्नीराम जाटव निवासी दोहली के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l एएसआई बंसीलाल के अनुसार मृतक महिला के पुत्र संजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 फरवरी की शाम उसकी मां सुखबाई घर पर थी l उसी दौरान चाचा शेर सिंह व मां सुखबाई पत्नी पप्पू राम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई l जिस पर चाचा शेरसिंह ने पहले फाबला फेंक कर मारा l इसके बाद लाठी से हमला कर उसकी मां सुखबाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया l सिर में गंभीर चोट के कारण घायल सुखबाई को रामगढ़ से अलवर व अलवर से जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया l यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई l घटना को लेकर मृतक सुखबाई के पुत्र संजय कुमार की रिपोर्ट पर एसएमएस जयपुर पहुंची थाना पुलिस मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया l एवं मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर चाचा शेर सिंह पुत्र कन्नीराम जाटव निवासी दोहली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l