गोविन्दगढ़- लक्ष्मणगढ़- कठूमर की दुकानों में लगातार हुई चोरियो का पर्दाफाश 4 शातिर चोर गिरफ्तार, 6 LED बरामद
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा अलवर में अपराधो की रोकथाम एवं त्वरित अनुसंधान कर निस्तारण की कार्यवाही करते हुए श्री श्रीमन मीना अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरविजन व श्री अषोक चौहान वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थानाधिकारी अजीत सिंह उप निरीक्षक मय टीम व डीएसटी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में दुकानो के ताले तोड़कर सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण - दिनांक 03.02.2021 को परिवादी श्री भानू गुप्ता पुत्र श्री रमेश चन्द जाति महाजन उम्र 42 साल निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर शिकायत पेेश की मेरी गुप्ता इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है जिस पर मैं एल.ई.डी टी.वी, फ्रीज आदि सामान बेचने का कारोबार करता हूं। आज दिनांक 03.02.2021 को रात्रि 12 बजे से 3 बजे के बीच मेरी दुकान की शटर तोड कर उसके अन्दर लगे शीशे के दरवाजे को तोड़कर अज्ञात चोर एल.ई.डी टी.वी 15 नग एवं दुकान में रखे गल्ले में से 30000 रूपये चुराकर ले गये। सुबह 5 बजे जब मैं दुकान को सभालने आया तब मुझे चोरी का पता लगा पहले भी मेरी दुकान में चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट भी थाने पर दर्ज है लेकिन आज तक मेरी चोरी का पता नही चला आदि पर मुकदमा नम्बर 66/21 धारा 380-457 आईपीसी में कायम कर अनुसंधान श्री चरण सिंह एएसआई के सुपुर्द किया गया।
टीम द्वारा किया गया प्रयास - कस्बा लक्ष्मणगढ़ में लगातार हो रही दुकान से चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए थाना लक्ष्मणगढ़ व डीएसटी टीम का गठिन किया जाकर घटना से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो के बारे में जानकारी प्राप्त कर घटना से सम्बधित विडियो फुटेज प्राप्त कर सदिग्ध व्यक्तियो को चिन्हित किया गया दिनांक 04.03.2021 को डीएसटी टीम इंचार्ज श्री मोहम्मद हैड कानि 452 ने इतला दी कि प्रकरण में मुख्य आरोपी कनवाड़ा स्टैण्ड पर कही जाने की फिराक में खडे है जिस पर डीएसटी टीम व थाना टीम द्वारा शक्स को दस्तयाब कर थाना लेकर आये जिससे पुछताछ की जाकर अन्य साथी मुल्जिमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 एलईडी बरामद की गई। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान से पुछताछ की जा रही है।
तरीका वारदात - मुुल्जिमान द्वारा पुछताछ पर बताया कि हम घटना से पुर्व दिन में ग्राहक बनकर दुकानो की रैकी करते है एवं रात्रि के समय चिन्हित दुकानो के ताले तोड़कर ले जाते है मुल्जिम डालचन्द न पुछताछ पर बताया कि मैं व मेरे साथी नरेश गुर्जर निवासी बरखेडा और सीकरी ने
1. दिनांक 3.2.2021 को कस्बा लक्ष्मणगढ़ में इलैक्ट्रोनिक की दुकान से 6 एलईडी चोरी
2. दिनांक 22.2.2021 को कस्बा लक्ष्मणगढ़ में जालुकी रोड़ पर इलेक्ट्रोनिक दुकान में चोरी का प्रयास किया व उसी दिन तक परचुनी की दुकन का ताला तोड़ कर सामान ले गये
अन्य वारदात - मुल्जिम द्वारा थाना क्षैत्र कठुमर में 3 दुकाने जिनमे एक दुकान इलेक्ट्रोनिक, एक दुकान मोटर साईकिल पार्टस व एक दुकान स्पेयर पार्टस व किराने की दुकान का ताले तोडने व गोविन्दगढ में एक कपडे, ईलैक्टोनिक्स, व एक परचुन की दुकानो के ताले तोडने बताया है व 7-8 अन्य वारदातो को कबूल है।
गिरफ्तार मुलजिमान -
1. डालचन्द उर्फ डालू पुत्र श्री निहाल सिंह जाति महिार उम्र 26 साल निवासी बरखेड़ा थाना सीकरी जिला भरतपुर
2. मोहनसिंह पुत्र श्री मुखराम उम्र 28 साल जाति गुर्जर निवासी बरखेड़ा थाना सीकरी जिला भरतपुर
3. खुर्शीद पुत्र श्री फजरू जाति मेव उम्र 42 साल निवासी बलरक थाना नगर जिला भरतपुर।
4. आजाद पुत्र हारून उम्र 20 साल जाति मेव निवासी सीकरी थाना सीकरी जिला भरतपुर।
फरार मुल्जिम -
1. नरेश गुर्जर पुत्र श्री बलराम निवासी बरखेडा थाना सीकरी जिला भरतपुर
आपराधिक रिकार्ड -
1. मिथासी कम्पनी एलईडी 39 इंच --1
2. मिथासी कम्पनी एलईडी 32 इंच --1
3. आई स्मार्ट कम्पनी एलईडी 32 इंच --1
4. सोनी कम्पनी एलईडी 32 इंच --1
5. एल जी कम्पनी एलईडी 32 इंच --1
6. पवर कम्पनी एलईडी 32 इंच --1
कार्यवाही टीम -
1. श्री अजीत सिंह एसआई एसएचओ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
2. श्री चरण सिंह एएसआई पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
3. श्री जान मोहम्मद हैड का नि 452 डीएसटी लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
4. श्री संजय का नि 635 साईक्लोन सैल जिला अलवर
5. श्री प्रमोद कुमार का नि 2022 पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
6. श्री पंकज कुमार कानि 2247 पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर
7. श्री इमरान कानि 1252 डीएसटी लक्ष्मणगढ जिला अलवर
8. श्री दिलीप कानि 1972 डीएसटी लक्ष्मणगढ जिला अलवर
9. श्री बृजेष कुमार कानि 2192 डीएसटी लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
10. श्री कान्हाराम कानि 2140 डीएसटी लक्ष्मणगढ जिला अलवर
11. श्री पुस्कीन चालक कानि 352 डीएसटी लक्ष्मणगढ जिला अलवर
विशेष भूमिका - डीएसटी टीम लक्ष्मणगढ