पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
थानागाजी /अलवर / गोपेश शर्मा
थानागाजी- समीपवर्ती नगर पालिका के भाँगडोली गांव की सेकड़ो महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया करीब दो माह से गांव में पीने का पानी नही आ रहा। नगर पालिका अध्यक्ष कोई सुनवाई नही कर रहा।मजबूर होकर आज चार किलोमीटर पैदल चल कर पानी की मांग करने आये है । अगर दो दिन में पानी नही मिला तो मटकी फोड़ कर कार्यालय में प्रदर्शन किया जावेगा।
थानागाजी में प्रदर्शन करने से पूर्व सभी महिलाओं ने स्वयं के वार्ड पार्षद दयाराम खोलिया के घर का घेराव कर पानी मांगा। व्यवस्था व जन समस्या का समाधान करवाने की मांग को लेकर सभी वार्ड की महिला व वार्ड पार्षद दयाराम थानागाजी नगर पालिका आये।यहां पर कोई अधिकारी व अद्यक्ष नही मिलने व समस्या का समाधान नही होने पर नगर पालिका कार्यालय का करीब दो घण्टे तक घेराव किया गया। मामले पर कोशल्या, सावित्री, अनोखी, मीरा, संजया, ने बताया कि अगर दो दिन में पानी सप्लाई की व्यवस्था नही की गई तो नगर पालिका कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया जावेगा। मामले पर अद्यक्ष चौथमल सैनी ने बताया कि अतिशीघ्र ही भाँगडौली में पानी की व्यवस्था करवा दी जावेगी।। वही वार्ड 21 के लोग भी सोमवार को वार्ड पार्षद रघुवीर सोनी के घर मटका फोड़ प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि पार्षद ने अपने चहेतों के घरों के आगे तो बिजली के खम्बो पर रॉड लाइट लगवा दी। व अम्बेडकर नगर , श्मशान घाट रॉड पर वार्ड वासी दो सालों सेअन्धेरे में रह रहे है। पार्षद हमेशा झूट बोल कर वार्ड वासियों के ठंडे पानी के छींटे देकर बात टाल देते है।