श्रमिकों ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
प्रोसेस प्रबन्धक अपनी हठ धर्मिता पर अड़े हुये है।
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्रमिकों ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान ज्ञापन में बताया कि टेक्सटाइल प्रबंधकों की तानाशाही व हठधर्मिता को लेकर पिछले कई दिनों से टेक्सटाइल श्रमिकों के खिलाफ किए जा रहे शोषण के आवाज को लेकर श्रमिकों ने पिछले लोक डाउन में निर्धारित देय ₹4000 , एसआई पीएफ योजना से लागू करना, वेतन ,पर्ची गेट पर जारी करना आदि मांगों को लेकर जब मालिकों से बात की तो प्रबन्धक ने सभी श्रमिकों को सेवा कार्य से मुक्त कर दिया , जब की पिछले 2 वर्षों से वेतन वृद्धि नहीं की गई है इसको लेकर श्रमिक काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे , श्रमिकों को सेवा पृथक करने को लेकर श्रम आयुक्त को शिकायत की परंतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के प्रतिनिधि ओम प्रकाश देवानी, टेक्सटाइल श्रमिक के शिव सिंह, संजय जैन, अमर सिंह, भगवत सिंह, गणपत सिंह, बालू गुर्जर, नंदकिशोर, हरि प्रकाश, रतन रेगर, इस्माइल खारी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।