जासूसी, महंगाई व किसानों के काले कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। जासुसी प्रकरण व किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर मंगलाना रोड़ मकराना में पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को धरना प्रदर्शन कर संसद घेराव को लेकर रणनीति तैयार की गई। प्रदेश महासचिव नागौर प्रभारी बलवीर थोरी व सहप्रभारी जितेंद्र कस्वा, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस हनुमान बांगड़ा के नेतृत्व में विरोध कर रहे युवाओं को बलवीर थोरी ने कहा कि 5 अगस्त को संसद घेराव किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा दिल्ली जाएंगे। केंद्र सरकार महंगाई को नहीं रोक पाई। जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस हनुमान बाँगड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा। केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों का सहयोग कर रही है। आमजन महंगाई से परेशान है। हर विधानसभा का दौरा करके केंद्र सरकार के खिलाफ आमजन को जागरूक करने का कार्य युवा कांग्रेस कर रही है।
युवाओं ने मोदी सरकार की जासूसी, महंगाई व किसानों के काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करके साइकिल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शराफत अली खत्री ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को दिल्ली संसद घेराव को लेकर ज्यादा से ज्यादा दिल्ली चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव रामनिवास गोदारा, लाडनू युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक राड, पार्षद मोहम्मद जावेद, मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरशद अली चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हुसैन राठौड़, सोशल मीडिया संयोजक शाहबाज भाटी सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।