युवा सामाजिक सरोकार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं ने जुटाई आर्थिक मदद
गरीब किसान की मृत्यु होने के बाद परिवार के सामने था आर्थिक संकट, युवाओं ने सामाजिक सौहार्द्र के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से मदद जुटाकर से परिवार को दिया आर्थिक सहारा
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीना) विधानसभा क्षेत्र के समीप ग्राम पंचायत झिरी के पेडियाला में करीब 1 माह पहले पेडियाला के गरीब किसान रामफूल मीणा को गाय मारने के कारण घायल हो गए थे. घायल अवस्था में किसान को हॉस्पिटल में लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. किसान के परिवार में दो लड़के एवं 1 लड़की है.जिनका पालन पोषण मुश्किल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद युवा पवन मीणा,समाजसेवी रिंकू मीणा, दिनेश मीणा भानगढ़ के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर मिशन रामफूल मीणा पेडियाला सहायता के नाम से ग्रुप बनाकर लोगों से अपने स्वेच्छा के अनुसार सहायता के लिए गुहार लगाई.ग्रुप में सदस्यों ने खुद व अपने मिलने वाले साथियों से आर्थिक मदद की गुहार पर 49960 रुपए की राशि एकत्रित कर के पीड़िता की पुत्री अनीता मीना के नाम से 45000 रुपये की FD व शेष राशि को पीड़िता की पत्नी मांगी देवी को सौंपी.इस मौके पर झिरी सरपंच रामस्वरूप कोली,पवन मीणा,समाजसेवी नरेश सीताराम,बोदन मीणा,सन्तोश, लक्ष्मण मीणा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे. युवाओं की सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद के लिए जुटाई गई मदद सामाजिक स्तर पर तारीफ ए काबिल विषय है क्योंकि युवाओं का सामाजिक स्तर पर जागरूक होना कहीं ना कहीं सामाजिक जिम्मेदारी की तरफ युवाओं का ध्यान आकर्षित करता है.आज के समय में युवा सबसे अधिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है.इस प्रकार के अभियान से युवाओं में कहीं ना कहीं सामाजिक जागरूकता के साथ भाईचारे की भावना भी उत्पन्न होती है इस कार्य के लिए इन युवाओं को धन्यवाद दिया जाना चाहिए जिन्होंने जरूरतमंद की समय पर मदद कर उसे आर्थिक रूप से हिम्मत प्रदान करने का कार्य किया है.