सोशल मीडिया कैंपेन के द्वारा राजगढ़ सरकारी अस्पताल में जीवन रक्षक सुविधाएं बढ़ाने हेतु राशि जुटा रहे सर्वसमाज के युवा
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) कोरोना की दुसरी लहर ने जिस तरह से अपना प्रकोप फैलाया है उससे युवा वर्ग काफ़ी चिंतित हैं। हमारे स्थानीय अस्पतालों में जहां वर्तमान परिस्थितियों में ही बेड, आक्सीजन तथा अन्य जीवन रक्षक सुविधाओ के अभाव में लोगो ने दम तोड़ा है। अभी देश के चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोरोना महामारी की भविष्य में तीसरी लहर की भयावहता की चेतावनी भी दी है। सरकार एवम् प्रशासन के लगातर प्रयासों के बाद भी इस बेहिसाब बढ़ती हुई जनसंख्या की तुलना में चिकित्सा सुविधाओ की उचित पूर्ति नहीं हो पा रही हैl इस हालात में जन सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिति राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में मेडिकल उपकरण, आईसीयू बेड उपलब्ध कराने तथा ऑक्सिजन प्लांट स्थापित करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र के युवाओं ने एक सोशल मीडिया कैंपेन चलाया है जिसके द्वारा एकत्रित होने वाली राशी का उपयोग राजगढ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओ को बढ़ाने के लिए किया जायेगा। युवाओं का ये ग्रुप अभी तक सामुहिक प्रयासों से सैकड़ों गरीब परिवारों के अनाथ बच्चों, बेजुबान पक्षियों के लिए सामाजिक मिशनों के माध्यम से सहयोग करते रहे हैं। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ क्षेत्र का एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है जिसमें बांदीकुई, मालाखेड़ा, टहला, बसवा, मंडावर सहित आस पास के अधिकतर जनता अपना ईलाज कराने के लिए आती है। इस कैंपेन की शुरुआत राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामस्वरुप मीणा के परामर्श अनुसार की गई है। उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने क्षेत्र की जनता से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आह्वान किया है जिससे क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओ में बढ़ोतरी तथा ऑक्सिजन प्लांट लगवाया जा सकें। जिससे वर्तमान में कोरोना संकट के साथ साथ भविष्य के लिए भी जनता को बेहतर ईलाज प्रदान कर जन जीवन बचाया जा सके। इस कैंपेन में अभी तक 250 से ज्यादा भामाशाहों ने सहयोग राशि जमा करवाई हैl कैंपेन में जो भी राशि आ रही है उसका विवरण टीम के सभी सक्रिय सदस्यों की देखरेख में पूरी डिटेल के साथ सोशल मीडिया और ग्रुप के माध्यम से सभी को बताई जा रही है। कैंपेन की अधिक जानकारी के लिए राजगढ़ उपखंड अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित टीम सर्व समाज के सदस्यों से 9414850057, 9968454407, 6376195866, 8949105278, 8383848517, 7532848368, 9694767873, 7892128806, 9413435971, 8432237878, 9461040151, 7976773353, 9414272700, 8273693629, 9013290637 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इन युवा समाजिक कार्यकर्त्ताओ ने क्षेत्र के सभी समाजसेवी, राजनेता, जन प्रतिनिधि, उद्योगपति एवम् कर्मचारियो से बढ़ चढ़कर कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया है।