सडकों की दुर्दशा को लेकर चलाए अभियान से जुडने लगे युवा
रूपवास,भरतपुर,राजस्थान
रूपवास (24 अगस्त)। रूपवास क्षेत्र में स्टेट हाइवे सहित ग्रामीण इलाकों में सडकों की दुर्दशा और संबंधित अधिकारीयों व निर्वाचित जनप्रतिनिधीयों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जागरूक युवकों की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिससे अब दिनों दिन युवकों सहित ग्रामीण तबके के लोग भी जुडने लगे है। इस अभियान के तहत सोमवार को भी अभियान से जुडे युवकों ने रूदावल व महलपुर एवं दाहिना गांव आदि स्थानों पर मुख्य सडकमार्ग पर बने गड्डों और उनमें भरे पानी में पुष्प् चढाकर व कागज की नाव बनाकर उन्हें तैराते हुए तथा नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सैल्फी भी ली। अभियान से जुडे युवा मोर्चा नेता रिषी बंसल ने बताया कि सडकों की दुर्दशा व गढ्ढों के साथ खींची जा रही सैल्फी फोटों को संबंधित अधिकारीयों मंत्रियों व निर्वाचित जनप्रतिनिधीयों को भेजकर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने की मांग की जा रही है। इसके अलावा चयनित किए जाने वाले सैल्फी फोटो को नगद पुरूस्कार भी दिए जाऐंगे। इसी अभियान के तहत गांव ककरौआ व बरौदा के ग्रामीणों ने भी वहां की सडकों पर हो रहे गढ्ढों में भरे पानी में फूल चढाकर व कागज की नाव तैराकर विरोध प्रदर्शन किया और सैल्फी भी ली। इन ग्रामीणों ने क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधीयों की कार्यशैली को लेकर भी विरोध जताया।
- संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट