हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मां सावित्रीबाई फुले की 190 वी जयंती*
कामां (भरतपुर/राजस्थान) सैनी समाज छात्रावास पहाड़ी रोड कामाँ पर माता सावित्रीबाई फुले की 190 वी जयंती सभी समाज बंधुओं की देखरेख में मनाई गई। कार्यक्रम में सोमपाल सैनी पूर्व पार्षद लाला मोहल्ला एवं सर्वेश सैनी एडवोकेट दिल्ली दरवाजा की अध्यक्षता में मनाया गया। सर्वप्रथम मां सावित्री बाई फुले एवं ज्योतिबा फुले के चित्रों पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कामाँ नगर पालिका में नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत माल्यार्पण व साफा बाध कर किया गया। सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर सर्वेश एडवोकेट द्वारा प्रकाश डाला गया। छगन बाबू ने समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों से समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया एवं समाज को एकजुट बनाए रखने के लिए सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया ।इंद्रोली से अशोक सैनी सरपंच ने भी अपने विचारों से समाज के सभी बंधुओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन दौलत राम सैनी अध्यापक द्वारा किया गया ।श्री महेंद्र बरोलिया का फुले बिग्रेड कामा द्वारा उनके सहयोग के लिए स्वागत किया गया । नवनिर्वाचित सभी पार्षदों ने अपने अपने विचार प्रकट किए एवं समाज के साथ ,समाज के विकास के लिए कृत संकल्पता प्रकट की। कार्यक्रम के अंत में खुशीराम उप जिला प्रमुख फुले बिग्रेड भरतपुर में सभी आगंतुक महानुभावों का आभार प्रकट किया एवं इसी प्रकार आने वाले समय में सहयोग निभाने के लिए आशा की । कार्यक्रम में आनंद स्वरूप सैनी पार्षद, लक्ष्मण सैनी पार्षद, नंदा राम सैनी, प्रेम प्रकाश पार्षद, चरण चरण सिंह, किशोर, सोनू सैनी पार्षद ,छगनलाल बाबूजी , कन्हैया सैनी,करण इन्द्रोली, रामचरण , विष्णु सैनी ,गोपाल सिंह ,नरोत्तम ,यादराम सैनी, दौलतराम अध्यापक, खेमचंद सैनी ,पुष्पेंद्र कुमार सैनी, धनीराम सैनी ,राजू सैनी , खुशीराम सैनी, लालाराम सैनी टाइपिस्ट, हेमंत सैनी फुले बिग्रेड तहसील अध्यक्ष, पप्पी सैनी, नंदू सनम सैनी ,ओमी महमदपुरिया, तेज सिंह मेंबर पूर्व पार्षद, कुमारपाल सैनी,हेतराम, नंदकिशोर सैनी , बाबूलाल, बालकिशन, लाल सिंह सैनी डावकिया सहित सैकड़ो समाजसेवी उपस्थित रहे। अंत मे समाज बंधुओं को अल्पाहार करा कर विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम में फुले व्रिग्रेड की पूरी टीम उपस्थित रही।
हरीओम मीणा की रिपोर्ट