मावठ पड़ने से किसानों के चेहरे खिले, बारिश के साथ पड़े चने के आकार के ओले
डीग (भरतपुर/राजस्थान) डीग उपखंड में शीत लहर के साथ करीब आधा घंटे बारिश ओर हल्की ओलावृष्टि होने से जंहा किसानों के चेहरे खिल उठे है बही कड़ाके की ठंड के चलते बाजारो में सन्नाटा पसरा रहा और लोग अलाव के सहारे ठंड से राहत तलाशते देखे गये । शनिवार की सुबह से ही सूर्यदेव की बादलों के बीच लुकाछिपी रही जिससे दिनभर ठंड में इजाफा हुआ । इसी बीच रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे जिसके बाद दोपहर 3 बजे घने बादल घिर आये और बिजली कड़कने के साथ करीबन आधा घंटे तक बारिश हुई वहीं बारिश के साथ चने के आकर के ओले भी गिरे और तेज हवाएं भी चली जिससे अन्य दिनों के मुकाबले ठंड अधिक बढ़ गई है । रविवार को पड़ी इस मावठ से फसल में पानी लगने से किसानों के चेहरों पर अच्छी फसल होने की आशा से रन रौनक नजर आने लगी हैं । किसानों की मानें तो यह मावठ किसानों की फसलों के लिए अमृत वर्षा के समान है इससे फसलों को नया जीवन मिलेगा और पैदावार में इज़ाफ़ा होगा। जहाँ एक ओर ओले व बारिश से ठंड बढ़ी है जिससे लोग गर्म पेय पदार्थ व अलाव जलाकर के सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं ।
संवाददाता पदम् जैन की रिपोर्ट