साधु-संतों के आमरण अनशन को हुए 205 दिन, सरकार के खिलाफ रोष
कार्रवाई नहीं करने सरकार को बुरा परिणाम भुगतने की दी चेतावनी
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद सैनी) भरतपुर जिले के ब्रज मेवात इलाके में पहाड़ियों पर चल रहे अवैध खनन को लेकर साधु संतों ने खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीग तहसील सहित आसपास के इलाकों में साधु संत द्बारा आमरण अनशन किया जा रहा है यात्रा निकाली जा रही है।
डीग थाना इलाके के पैसोपा गांव में अवैध खनन के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हुए साधु संतों को आज 205 दिन हो गए हैं। साधु संतों के इस अनशन को देख अब ग्रामीण भी उनके साथ जुड़ना शुरू हो गए हैं और ग्रामीणों में भी प्रसाशन और सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है।