कारगिल विजय दिवस पर 21 वीरांगनाओं का किया सम्मान
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी. कस्बे में सोमवार को टोडी रोड़ स्थित अमृत फिलिग पेट्रोल पंप के पास पूर्व सैनिक कल्याण समिति गुढ़ागौड़जी के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर 21 वीरांगना उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कॉविड 19के दौरान विशिष्ट सेवा देने वाली क्यू आर टी टीम व स्काउट गाइड का भी सम्मान किया गया हवलदार नेमीचंद कुलहरी ने बताया कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता छगन सिंह दुडियां ने की। मुख्य अतिथि विश्व रिकॉर्ड धारी आजाद सिंह बड़ागांव, विशिष्ट अतिथि परमवीर चक्र विजेता के पौत्र डॉ भूपेंद्र सिंह, सूबेदार सलीम, नंददेव सिंह सूबेदार पोसाणा,जितेंद्र भारद्वाज थे । आजाद सिंह बड़ागांव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि शहीद अपने जीवन पर्यंत अमर रहते हैं हमें हमेशा शहीदों व उनकी वीरांगनाओं का सम्मान करना चाहिए। आज उन्हीं की बदौलत हम इस खुली हवा में सांस ले पाते हैं। डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने परमवीर विजेता पीरु सिंह के वक्तव्य को सुनाते हुए कहा कि बॉर्डर पर खड़ा होने वाला है सिपाही मां भारती का लाल है वह बिना किसी प्रवाह के मां भारती की सेवा करता है और अपनी जीवन पर्यंत सेवा ही करता रहता है। कैप्टन बनवारी लाल,महावीर सिंह महला, बनवारी रेपसवाल ,सुरेश जाखड़ ,दिलीप गिल, रणवीर सिंह शेखावत, विशेश्वर सिंह, दिनेश सांखला, हिमांशु वर्मा ,सचिन सोनी आदि उपस्थित रहे