भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे
कल्याण (पाली, राजस्थान/ राकेश लखेरा) प्रवासी राजस्थानी समाज कल्याण की ओर से शनिवार को राजस्थान के लोक आराध्य प्राचीन बाबा रामदेव महाराज का भादवा सुदी बीज का भव्य कार्यक्रम महाराष्ट्र के साई नंदन इन हॉल कल्याण (प.) में आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत महा आरती और मंत्र उच्चारण के साथ शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। भजन संध्या में राजस्थान से पधारे भजन गायक शंभूनाथ जी महाराज, मुकेश रावल, घनश्याम वैष्णव, गुलाब सिंह राजपुरोहित ने खम्मा-खम्मा ओ कुंवर अजमल ने, थाने तो ध्यावे आखो मारवाड़ ओ, आखो गुजरात ओ, पिछम धरां सू म्हारा पीर जी पधारिया, लाछा सुगना बाई करे हर री आरती, हरजी भाटी चंवर ढूले, चलो रे चलो रामदेवरा, बाबा रामदेव दरबार भजनों ने खूब तालियां बटोरी और भक्तों को बाबा रामदेव के जयकारे लगाने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में मोहन भाई देवासी ने एक से एक बढ़कर नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रवासी राजस्थानी समाज समिति की ओर से भजन गायक शंभूनाथ जी महाराज, मुकेश रावल, घनश्याम वैष्णव, गुलाब सिंह राजपुरोहित को पगड़ी, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भजन संध्या पूर्व प्रवासी राजस्थानी समाज की और से भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें हजारों संख्या में श्रद्धालुओ ने महाप्रसादी का लाभ लिया।