बागेश्वर धाम सेवा समिति के द्वारा कस्बे में झांकियो के साथ निकाली भव्य मंगल कलश यात्रा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर अलवर जिले में विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों के कार्यक्रम को गति दी जा रही है । वही उपखंड स्तर पर लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पंचायत समिति परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण से भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा झांकियां के साथ बुधवार को निकाली गई । सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगी बागेश्वर धाम सेवा संस्थान की टीम ने कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए विशाल जय घोष के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा डीजे की धुन पर भक्तिमय नजर आए। बागेश्वर धाम सेवा समिति के महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता के रूप में अलवर भी पहुंचे हैं। धीरेंद्र शास्त्री जी का 6- 7- 8 अक्टूबर-तीन दिवसीय भव्य दरबार अलवर के एम आई ऐ मे लगेगा। जहां देश ही नहीं अपितु विदेश से भी सनातन धर्म प्रेमी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के प्रचारक हैं। दिव्य दरबार में धर्म प्रेमी बंधुओ के बीच सनातन धर्म के बारे में चर्चा करेंगे। इस भव्य विशाल मंगल कलश यात्रा में राम दरबार की झांकी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हुबाहुब झांकी सजाई गई। शोभा यात्रा के दौरान संपूर्ण कस्बे में प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान रामधुन चलती रही। बागेश्वर धाम सेवा समिति के प्रमोद बौहरा इटैड़ा डॉ महेश चंद शर्मा, आशुतोष पाराशर, अशोक गाबा राजू बीज वाले बागेश्वर धाम सेवा समिति के सदस्यों सहित कस्बे के अनेक गणमान्य लोग मंगल कलश यात्रा में मौजूद रहे ।