मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए किया जागरूक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खाद्य सुरक्षा विभाग राजस्थान की ओर से आमजन को खाद्य सामग्री में मिलावट से सतर्क करने व उनकी जांच करने हेतु चलित प्रयोगशाला वैन खैरथल शहर में मौजूद रही। लोगों को मिलावट से जागरूक करने के साथ मौके पर अनेक लोगों के खाद्य सामग्री की जांच कर उसकी रिपोर्ट भी प्रदान की।लैब टेक्नीशियन महिपाल सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच कैसे घर पर बैठे तुरंत करें।इसकी जागरूकता के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही चलित प्रयोगशाला वैन से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खैरथल शहर के किशनगढ़ रोड,हेमू कालाणी चौक,मातोर रोड, अग्रसेन सर्किल,हरसोली रोड, अंबेडकर सर्किल सहित विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को वैन में लगे हुए ध्वनि प्रचार यंत्र से जागरूक किया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की।