विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही :13 लीटर हरियाणा निर्मित शराब व मोटरसाईकिल जप्त एक गिरफ्तार
भिवाङी (दीपक शर्मा )
भिवाडी पुलिस की अवैध शराब अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित देशी शराब का परिवहन करता हुआ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है पुलिस ने अभियुक्त से 13 लीटर हरियाणा निर्मित शराब व मोटरसाईकिल जप्त की है
अभियान :- प्रदेश मे विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता की पालना व उच्चाधिकारियों द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही हेतू विशेष अभियान चलाया गया है जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक भिवाडी के निर्देशानुसार पुलिस थाना भिवाडी व जिला स्पेशल टीम भिवाडी द्वारा तावडू नाका पर संयुक्त नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक लडका तावडू की तरफ से हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल पर प्लास्टिक के कटटों में बांधकर आया जो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर वापस भागने लगा लेकिन पुलिस जाप्ता ने शक्स को मोटरसाईकिल सहित पकडा तथा मोटरसाईकिल को चैक किया तो मोटरसाईकिल पर बंधे प्लास्टिक के कटटे मे हरियाणा निर्मित देशी शराब भरी हुई मिली। शक्स के कब्जे से मिली शराब व मोटरसाईकिल को जप्त किया गया तथा शक्स को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी:- प्रकरण मे आरोपी रवि पुत्र विजय जाति हरिजन उम्र 23 साल निवासी साहडौद थाना भिवाडी जिला खैरथल - तिजारा राज० को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी:- प्रकरण मे मुल्जिम रवि के कब्जे से 1 हीरो कम्पनी की मोटरसाईकिल तथा 21 पव्वा, 19 अध्धा तथा 2 बोतल हरियाणा निर्मित देशी शराब जप्त की गई