मेहंदीपुर बालाजी से लावारिस मंदबुद्धि महिला प्रभु जी को भेजा अपना घर भरतपुर
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 22 अक्टूबर पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा मेहंदीपुर बालाजी थाना के माध्यम से रविवार को एक बीमार लावारिस महिला प्रभु जी को एंबुलेंस के माध्यम से अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया गया
अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि रविवार को एक मंदबुद्धि लावारिस महिला प्रभु जी जो मेहंदीपुर बालाजी थाना के मीना सिमला गांव के खेतों में बीमार अवस्था में पड़ी पड़ी हुई थी जहां से मीणा शिमला निवासी बलजीत मीना ने पुलिस थाना मेहंदीपुर बालाजी पर उक्त महिला की सुचना दी जिस पर ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल धर्मराज चौधरी मय जाप्ता पहुंच कर थाना पर महिला प्रभु जी को लेकर आए तत्पश्चात अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी को सूचना दी जिस पर गोपुत्र अवधेश अवस्थी रविवार प्रातः अपना घर सेवा आश्रम भरतपुर से एंबुलेंस मंगा कर बीमार महिला प्रभु जी को मेहंदीपुर बालाजी से अपना घर आश्रम भरतपुर एंबुलेंस के माध्यम से महिला सेवा साथी आरती व एंबुलेंस ड्राइवर रूप सिंह के साथ सुरक्षित अपना घर सेवा आश्रम भरतपुर भिजवाया गया है l उक्त मंद बुद्धि महिला अपना नाम सुनीता जो बिहार की होना बताती है l इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति महुआ के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा सब इंस्पेक्टर शीशराम हेड कांस्टेबल धर्मराज महिला कांस्टेबल पुष्पा कांस्टेबल रविंद्र भरत लाल सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे