महुवा से काग्रेस उम्मीद्वार ओमप्रकाश हुडला को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने दिया नोटिस
महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) रिर्टनिंग अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट महुवा लाखन सिंह गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र महवा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने के सम्बंध में शनिवार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है ।
रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट महुवा लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहित प्रभावी हो चुकी है। इसके बावजूद भी महुवा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर नकद रुपए कलश में डालते हुए फोटो एवं वीडियों पोस्ट की गई है जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन की श्रेणी में आता है तथा आईपीसी की धारा 171 बी के उल्लंघन में पाया गया है । उन्होने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेट फार्म यह फोटो और वीडियों वायरल हो रहा है। रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट महुवा लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि इसके सम्बंध में वर्तमान विधायक एवं महवा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 24 घंटे में व्यक्तिशः उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। यदि वे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करते है या संतोषप्रद जवाब नहीं देते है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।