मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए करवाई जा रही है फॉगिंग

Oct 31, 2023 - 18:37
 0
मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए करवाई जा रही है फॉगिंग

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्रवार लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित बड़ौदा मेंव हिंगोटा सौराई हरसाना सैमला खुर्द फागिग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रीराम शर्मा के आदेशों की अनुपालन में क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों व लैब संचालकों को निर्देश दिए गए हैं ।कि वे डेंगू व चिकनगुनिया मौसमी बीमारियों से आमजन की सुविधा के लिए तैयार रहे ।
सफाई पर  फोकस रखे तो बीमारियों से रहेगी दूरी।उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन अपने घर के आसपास सफाई करें और सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी पानी जमा ना हो। यदि व्यक्ति को तेज बुखार, मितली, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकते तथा थकावट महसूस हो तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। एडीज मच्छर घर के अंदर और आसपास ठहरे साफ पानी में पनपता है। इसलिए जरूरी है कि मच्छरों को पनपने से रोकें। पानी के सभी बर्तन, टंकी आदि को पूरी तरह से ढंक कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के बर्तनों, हौदी को सुखाकर ही पानी भरें। अनुपयोगी बर्तन, कबाड़, टायर, नारियल के खोल आदि को नष्ट कर दें। पूरी बाजू के कपड़े पहने एवं सोते हुए मच्छरदानी का उपयोग करें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................