भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक में आगामी 25 नवम्बर को होने वाले चुनावों को लेकर की चर्चा
व्यापारियों से पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान की अपील
भरतपुर... जिला व्यापार महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में बजाज एजेंसी नुमायश रोड भरतपुर पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी 25 नवम्बर को होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई ।जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने अपने संम्बोधन में कहा कि 25 नवंबर को होने वाले चुनावों में सभी भरतपुरवासी जात, पात ,भेदभाव, ऊंच-नीच इत्यादि अपने निस्वार्थ से ऊपर उठकर भरतपुर के विकास को सर्वोपरि रखते हुए मतदान करें ।मतदान करते वक्त किसी भी लोभ, लालच में न आए ।उस प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत दें जो आपको लगता है कि भरतपुर के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने भी सभी से अपने निजी हित के बजाय भरतपुर और अपने राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की अपील की। साथ ही सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ ने व्यापारियों से पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान की अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी पहले मतदान करें फिर अपनी अपनी दुकानें खोलें ।जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि सभी व्यापारियों को समय रहते अपना मतदान तो करना ही है, अपने स्टाफ को भी उसकी स्वयं की व परिवार की वोट डालने हेतु प्रेरित भी करना है। व्यापारी 25 नवम्बर के दिन अपने-अपने प्रतिष्ठानों से दुकानदारी के साथ-साथ आम भरतपुरवासी (ग्राहकों) को भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 प्रतिशत मतदान में भी सहयोग करेंगे। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा व्यापारियों से देश, राज्य व अपने जिले के प्रति कर्तव्य को याद दिलाते हुए सभी से अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर विकास की कड़ी में अपनी सहभागिता निभाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को मत का अधिकार एक ऐसा अधिकार है जिसमें गरीब, अमीर, ऊंच नीच, जाति, पांति, मंत्री संतरी सभी समान है। किसी में कोई भेदभाव नहीं है और प्रत्येक भारतीय नागरिक के मत की शक्ति बराबर है। इसलिए अपनी शक्ति को जाया न जाने दें और मतदान अवश्य करें। साथ ही अपने परिवारीजन, इस्ट मित्र सभी से मतदान अवश्य करवायें। बैठक में विष्णु जैन, प्रदीप शर्मा, बंन्टू भाई, अशोक शर्मा,अंजुम सिंधल, गौरव सिंधल, निरंजन,मनीष मेहरा, सागर गुप्ता, मोहन सिंह हलवाई ,सत्येंद्र गोयल, सुन्दर सिंह होलकर, प्रवीण कुमार, संतोष खंडेलवाल, चंद्रभान, कृष्ण कुमार इत्यादि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।