भरतपुर की सातों विधानसभाओं के लिए मतदान दल रवाना

Nov 24, 2023 - 18:42
Nov 24, 2023 - 21:58
 0
भरतपुर की सातों विधानसभाओं के लिए  मतदान दल रवाना

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव में मतदानकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका: ...जिला निर्वाचन अधिकारी

भरतपुर,। विधानसभा आम चुनाव के लिए 25 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये शुक्रवार को महारानी श्री जया महाविद्यालय से मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी कार्मिक टीम भावना के साथ चुनाव आयोग का प्रतिनिधि मानकर गाइडलाइन के अनुसार समय पर दायित्व निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को अपने निर्धारित रूट के अनुसार अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करवाने की तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान कक्ष की गोपनीयता बनाये रखना, मॉक पोल एवं आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करना मतदान दल का कर्तव्य है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र में भी मतदान दलों के ठहरने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। मतदान केन्द्र की तैयारी से लेकर 25 नवम्बर 2023 को निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ करना है, जो सायं 6 बजे तक निरन्तर चलेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार मतदान की सूचना समय-समय पर निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषित करनी जरूरी है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा। उन्होंने शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं त्रुटिरहित मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिकों को किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करने तथा पारदर्शिता के साथ सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिये। 

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि मतदान दल स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए भयमुक्त होकर कार्य करें। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल एवं पुलिस जाब्ता तैयार किया गया है। उनहोंने कहा कि मतदान दल में शामिल सभी कार्मिक एवं पुलिस जवान टीम भावना के साथ कार्य करते हुए पारदर्शितापूर्ण माहौल रखें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें तथा अनावश्यक प्रवेश भी नहीं दें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के दौरान मतदान दल अपने निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें, चैक पोस्ट पर जानकारी प्रदान कर वापसी के समय भी निर्धारित मार्ग से पूर्ण सुरक्षा के साथ ईवीएम जमा करायें।

*मतदान दल रवाना*

महारानी श्री जया महाविद्यालय से अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात भरतपुर व डीग जिले की सातों विधानसभाओं के लिये मतदान दलों को ईवीएम व चुनाव सामग्री देकर रवानगी दी गई। मतदान दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल भी दिये गये हैं।

महारानी श्री जया महाविद्यालय में प्रशिक्षण व रवानगी के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रथन कुमार सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. रथन यू केलकर, पुष्पांजलि दास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी़, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी कमल राम मीना, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सुनील कुमार आर्य, सहित चुनाव में लगे अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow