पालनहार योजना में करायें 31 जनवरी तक सत्यापन

Jan 15, 2024 - 17:06
Jan 15, 2024 - 19:35
 0
पालनहार योजना में करायें 31 जनवरी तक सत्यापन

भरतपुर, 15 जनवरी। पालनहार योजना में पात्र बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में निर्धारित समयावधि में 31 दिसम्बर 2023 तक वार्षिक सत्यापन नही करवाए जाने के कारण अस्थाई रूप से निरस्त होने वाले आवेदनों पत्रों का वार्षिक सत्यापन करावाने के लिए निर्धारित समयावधि में छूट प्रदान की गई है। पात्र लाभार्थी 31 जनवरी 2024 तक सत्यापन करवा सकते हैं।

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक शैक्षणिक सत्र 2023-24 का सत्यापन नहीं करवाया है, उनका भुगतान नहीं हो पाएगा। ऐसे लाभार्थी नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से बच्चों का अध्ययन प्रमाण-पत्र अपलोड कर वार्षिक सत्यापन करवाएं तथा जिनके बच्चों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है, जिसके कारण उनके अन्य बच्चों का भी सत्यापन नहीं हो पा रहा है। ऐसे बच्चों का योजना से नाम हटवाने के लिए नजदीकी पंचायत समिति या छात्रावास में संचालित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में तुरन्त सम्पर्क करें ताकि शेष बच्चों का सत्यापन कराकर उनके भुगतान की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पंचायत समिति या छात्रावास में संचालित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow