संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा धौलपुर जिले का दौरा किया गया
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा धौलपुर जिले का दौरा किया गया।
उद्यान विभाग धौलपुर में राज्य सरकार द्वारा जिले को आवंटित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपलब्ध बजट को शीघ्रातिशीघ्र उपयोग करते हुए किसानों को यथासंभव समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। स्थानीय अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि फील्ड में सभी विभागीय कार्यों की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। गणेश मीणा, सहायक निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर द्वारा प्रगति पर विंदु वार चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कृषि अधिकारी शंकर सोयल ने अवगत कराया कि जिले में अभी तक आवंटित राशि का उपयोग किया जा चुका है और आज़ ही प्राप्त राशि रू 4 लाख की भी वित्तीय स्वीकृति जारी की जा रही है।
प्रगति समीक्षा के बाद फील्ड विजिट करते हुए उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इस दौरान गांव अल्हेपुर मे मटर प्रदर्शन,पचगांव में गाजर प्रदर्शन तथा सौर ऊर्जा संयंत्र, आलू की फसल तथा पालक प्रदर्शन, नेनोखर में मशरूम उत्पादन इकाई, अमरूद, नींबू, तथा अनार के बगीचों और सौर ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन किया गया। फील्ड विजिट के दौरान शंकर सोयल कृषि अधिकारी उद्यान विभाग धौलपुर हेमंत शर्मा तथा अनीता रावत कृषि पर्यवेक्षक भी साथ में रहे।