एडिशनल रजिस्ट्रार भरतपुर के आदेश की अनुपालना मे अलवर सरस डेयरी एमडी , स्तीफा देने वाले 07 डायरेक्टर्स सहित पहचान हेतु उपस्थित हुए
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर सरस डेयरी मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है इसलिए किसान हित को ध्यान मे रखते हुए अलवर दुग्ध संघ के सात डायरेक्टर्स ने सामुहिक रूप से रजिस्ट्रार सहकारी समितिया जयपुर को अपना स्तीफा दे दिया था जिसके क्रम मे अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितिया भरतपुर खण्ड भरतपुर ने आदेश क्रमांक : फा.( ) अरभ/ समिति 1154-64 दिनांक 19 जनवरी 2024 को अलवर सरस डेयरी एमडी सुबेदीन खान को लिखित आदेश निकाला कि 23 जनवरी को स्तीफा देने वाले सारे सात डायरेक्टर्स को लेकर पहचान हेतु भरतपुर कार्यालय मे उपस्थित होवे इसलिए आदेश की अनुपालना मे 23 जनवरी को एमडी खान पूरे सात डायरेक्टर्स सहित उपस्थित हुए और सारे डायरेक्टर्स ने एडिशनल रजिस्ट्रार भरतपुर को पहचान कराते हुए अपने सामुहिक रूप से दिए जाने वाले स्तीफे को बरकरार रखा।
इस अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर शिवलाल मीना व रामफल गुर्जर मिडिया से भी रुबरू हुए और उन्होने मिडिया को भी यही बताया है हमारे द्वारा अलवर सरस डेयरी के भ्रष्टाचार से परेशान होकर किसान हित मे अपना स्तीफा दिया गया है और हमारा स्तीफा बरकरार ही रहेगा ।
मिडिया को यह सारी जानकारी अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर शिवलाल मीना (ईशवाना) वार्ड संख्या-5 के द्वारा दी गई है।