रंगा रंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव में झलकी राजस्थानी संस्कृति: करूणा केन्द्र तखतगढ़ के पदाधिकारियों ने वार्षिकोत्सव में की शिरकत
तखतगढ़ (पाली/ बरकत खान) हिंगोला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को राजस्थानी संस्कृति को सजोय हुए नन्हे - मुन्ने बालकों ने देश प्रेम एवं राजस्थानी गरिमा पुर्ण माहौल में रंगा - रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उत्सव के प्रारम्भ में समारोह के मुख्य अतिथि मीठालाल जोशी पीईईओ सुन्दरदान गोगरा सरपंच भंवरलाल मेघवाल ,करूणा सचिव भूराराम कुमावत एवं संस्था प्रधान इन्दू सैनी ने मा सरस्वती की पूजा अर्चना कर मंगल गान एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए ।
देश प्रेम से ओतप्रोत समारोह में भामाशाहों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारी तादाद में ग्रामीण परिवेश में मातृ शक्ति एवं भामाशाहों का संस्था प्रधान इन्दू सैनी एवं विधालय परिवार ने आभार व्यक्त करते हुए। अभिनंदन किया। बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि पद से करूणा क्लब का गठन किया। भूराराम कुमावत ने करुणा शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच मेघवाल एवं पीईईओ सुन्दरदान ने नन्हे मुन्ने बच्चों को सम्बन्ध एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाया।
संस्था प्रधान इन्दू सैनी का किया अभिनंदन। करूणा केन्द्र तखतगढ़ के जोशी एवं कुमावत ने एक अभिनंदन पत्र भेठ करते हुए सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा करूणा इन्टरनेशनल चैन्नई द्वारा एक करुणा अभिनंदन पत्र प्रदान कर बहुमान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान इन्दू सैनी एवं शिक्षक महेंद्र सिंह ने किया ।इस अवसर पर रमेश देवड़ा नयाखेड़ा एवं देवेन्द्र कुमार करुणा प्रेमी मांगीलाल पर्यावरण प्रेमी मांगीलाल प्रजापत मौजूद रहे