अशोका फाउंडेशन का अंधता निवारण महाभियान, नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा स्थित गौशाला में बुधवार को अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभियान के तहत 23वें नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मुण्डावरा गौशाला, मुण्डावरा (तालवृक्ष) में किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अलवर परिक्षेत्र में अंधता के अंत के लिए महाभियान चला रहा है। इसी कड़ी में यह 23वाँ नि:शुल्क शिविर था।
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरज जैन ने बताया कि शिविर में 180 मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। इनमें से 55 मरीज आपरेशन योग्य पाए गए। जिनका आपरेशन जयपुर के शंकर नेत्रालय में नि:शुल्क किया जायेगा। मरीजों को गुरुवार को ही बस द्वारा जयपुर भेजा गया। मरीजों की जांच शंकर नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की। शिविर कैलाश मामोड़िया, कमल कुमार गोयल, प्रकाश गुप्ता, गिरधर गोपाल जिंदल, रोहिताश सैनी सरपंच प्रतिनिधि, कैलाश ,नेतराम,अक्षय, सुनील, विजय,पवन, मानसिंह शेखावत आदि कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया ।