अयोध्या में राम लला की पदयात्रा पूरी करके गांव लौटे धर्मेंद्र शर्मा का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सकट,अलवर
सकट अयोध्या में राम लला की पदयात्रा पूरी करके अपने गांव सकट वापिस लौटने पर झाडुलिया मौहल्ला निवासी धर्मेंद्र कुमार शर्मा का ग्रामीणों ने साफा व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अयोध्या में राम लला की पदयात्रा करके आए पदयात्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीने पहले मैंने व मेरे खेड़ली गांव निवासी पदयात्री साथी अनुराग जांगिड़ ने जयपुर के मोती डूंगरी स्थित गणेश जी मंदिर से अयोध्या राम लला के दर्शनों के लिए पदयात्रा शुरू की थी। उन्होंने बताया कि करीब 8 सौ किलोमीटर की दूरी की पदयात्रा करते हुए लगभग 25 दिन में हम अयोध्या धाम राम लला के मंदिर पहुंचे और वहां भगवान श्री राम के दर्शन किए। पदयात्रा के दौरान दीपेश, देवेंद्र, चेतन, देवांग व रिंकू ने हमारा पुरी यात्रा के दौरान सहयोग किया। वही बुधवार को गांव लौटने पर गांव के मुरली मनोहर मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, मंडल उपाध्यक्ष रामकरण सैनी, सुशील पागवाल, धौलिया राम सैनी, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, विमल, शांति देवी, ममता देवी, राजकुमार मीणा, हरिशंकर, अवधेश जैमन, राजेंद्र मीणा संहित अन्य लोग मौजूद रहे। ।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट