CHC गोविंदगढ़ में एक्स -रे नही करने पर हुआ हंगामा,1फरवरी से शुरू हुई थी एक्स-रे की सुविधा
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ CHC में आज डेंटल एक्स-रे नहीं करने पर मरीज सहित आमजन में रोष खड़ा हो गया और प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर मंगतूराम चौधरी के पास पहुंचकर मरीज ने एक्स-रे सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही डॉ केबिन मे गंदगी को लेकर चिकित्सा प्रभारी को शिकायत की गई क्योंकि मौके पर डेंटल चेयर ओर मशीन पर मट्टी जमी हुई थी । जिस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ MR चौधरी ने सभी व्यवस्थाए दुरुस्त करने का वादा किया ।
मरीज के परिजन सुरेश गुप्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी रेखा के दांतों का एक्सरे करने के लिए सीएससी में विगत 2 दिन से चक्कर लगा रहे थे और आज 11:00 बजे वह अस्पताल पहुंचे जहां फिल्म नहीं होने का हवाला देखकर उन्हें वापस भेज दिया । जिसकी जानकारी उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सनातनी को दी तो पता लगा कि CHC में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि , भाजपा युवा मोर्चा के मोहित बटवाड़ा एवं सुरेश गुप्ता सीएससी पहुंचे।
प्रभारी मंगतूराम चौधरी से इस मामले में बात की तो मौके पर पता लगा कि सभी जांच के लिए आवश्यक समान CHC में उपलब्ध है और रेडियोग्राफर के द्वारा एक्स-रे नहीं किया जा रहा है जिस पर तत्काल प्रभारी के द्वारा मरीजों को सुविधा उपलब्ध करा दी गई। वही भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा कही बात सभी कर्मचारियों को याद दिलाई कि CHC मे आने वाले सभी मरीजो से अच्छा व्यवहार करे ओर CHC मे दी जाने वाली सभी सुविधाओ का लाभ आमजन को दिया जाए ओर साथ ही सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय आए ओर जाए ।