खेड़ली गांव के विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंडला के गांव खेड़ली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधालय के प्रधानाध्यापक धर्मराज चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य राजेंद्र प्रसाद तिवाडी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंडला ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने की वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा,पीईईओ देवती मुरारी लाल, व्याख्याता रामनिवास मीणा व शिक्षक ब्रजमोहन मीणा रहे। कार्यक्रम के दौरान विधालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा राजस्थानी व देश भक्ती से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की गई। वही कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा विधालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस दौरान अध्यापक करण सिंह एवं शिक्षिका चंचल शर्मा के द्वारा विधालय विकास के लिए 5100, 5100 रुपए की सहयोग राशि भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अध्यापक रामहरि जाट एवं करण सिंह मेघवंशी के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुरारी लाल मीणा, लक्ष्मी चंद मीणा, मनोज कुमार बुनकर, चंचल शर्मा, सियाराम मीणा, बाबूलाल मीणा, हरिओम प्रसाद जाट, राजेश शर्मा, महेंद्र गुर्जर, खेमचंद मीणा, पं सुदामा शास्त्री, विनोद कुमार बैरवा, राम करण मीणा, कमलेश बैरवा, हरिराम शर्मा, बुद्धाराम मीणा, सुंदरलाल मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट