सूर्य सप्तमी महोत्सव पर रोशनी से जगमगाएगा लोहार्गल का सूर्य मंदिर: सूर्य सप्तमी महोत्सव 16 को
भजनों की बहेगी रस गंगा झूमेंगे श्रद्धालु :आलोकिक फूलों से होगा सूर्य नारायण भगवान का भव्य श्रृंगार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में आगामी 16 फरवरी को सूर्य नारायण मंदिर परिसर में सूर्य सप्तमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा l सूर्य सप्तमी महोत्सव पर भगवान सूर्य नारायण का बंगाली अलौकिक फूलों से श्रृंगार किया जाएगा l लोहार्गल सूर्य मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु महंत स्वामीअवधेशाचार्य महाराज ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सप्तमी महोत्सव 14 फरवरी प्रातः 9:15 बजे सूर्य ध्वज पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज शुरू होगा l अवधेशाचार्य महाराज के अनुसार 16 फरवरी को सूर्य महाभिषेक 7:15 बजे , तत्पश्चात प्रातः 9:15 बजे 56 भोग झांकी का आयोजन किया जाएगा l 11:15 बजे सूर्य महा आरती होगी जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे l सूर्य सप्तमी महोत्सव पर सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों द्वारा भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की जाएगी l भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर लोहार्गल सहित आसपास के गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l