जिला कलेक्टर ने पीएचईडी कार्यालय तथा कृषि उपज मंडी कोटपूतली का किया औचक निरीक्षण
कोटपुतली-बहरोड़ जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने पीएचईडी कार्यालय तथा कृषि उपज मंडी कोटपूतली का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने पीएचईडी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, चल रहे कार्यों, ऑफिस का निरीक्षण किया। सहायक अभियंता को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता, सुरक्षित पानी की आपूर्ति, रासायनिक मापदंडों ,जीवाणुतत्व संबंधों मापदंडों ,बिजली की उपलब्धता व क्षेत्र में पानी के कनेक्शन की जानकारी ली और प्रत्येक घर तक नियमित पानी की आपूर्ति सुचारू एवं अवैध कनेक्शनों का सर्वे करवाकर कार्यवाही करने के लिए सहायक अभियंता को निर्देशित किया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य अनुरूप प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता के साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।इसके उपरांत जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल कृषि उपज मंडी कोटपूतली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कृषि उपज मण्डी में जिंसों के पास खड़े व्यापारियों एवं कृषि विभाग की सचिव से चर्चा की।
उन्होंने कृषि मंडी सचिव प्रीति यादव से कृषि उपज मंडी व्यवस्थाओं में सुधार कर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने उपज मण्डी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश कृषि मंडी सचिव को दिए। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि उपज मण्डी में क्या सुधार किया जाना आवश्यक है। किसानों, व्यापारियों, बेलदारों, पल्लेदारों के लिए सुविधाओं में किस तरह विस्तार किया जाए।
जिला कलक्टर ने व्यापारियों से उपज मण्डी से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर कृषि मंडी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने कृषि मंडी सचिव एवं व्यापारियों से कृषि उपज मण्डी की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए मण्डी से संबंधित समस्याओं के संबंध में एक बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए।
- बिल्लूराम सैनी