विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर प्रधानमंत्री जन संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र का विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाइव जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जारी सभी जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार विस्तार से समझाते हुए बताया। राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम प्रताप स्टेडियम राजगढ़ में हुआ जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थियों का प्रधानमंत्री के साथ जनसंवाद हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लाभार्थी आए कार्यकर्ताओं ने सभी योजनाओं को सविस्तार से समझा। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना भी लगातार इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे।