मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी से जयपुर के लिए पहली रोडवेज बस सेवा प्रारभ्भ
वैर-भरतपुर ... रोडवेज विभाग ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी से जयपुर के लिए पहली रोडवेज बस सेवा प्रारभ्भ की है। रोडवेज बस रोजाना सुबह 6.00 बजे रुपवास से रवाना होकर 7.30 बजे गांव अटारी पहुंचेगी। एवं गांव अटारी से जयपुर पहुंचेगी। मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह ने बताया कि बस सुबह रुपवास से वाया अटारी होते हुए उच्चैन,पिंगोरा,डहरा मोड़, छौंकडवाडा, महुआ, दौसा के रास्ते होकर सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में करीब एक घंटे रुकने के बाद रोडवेज बस जयपुर से 11.30 बजे रवाना होकर इन्हीं मार्गों से होकर दोपहर 2.30 बजे अटारी और 3.30 बजे रुपवास होते हुए शाम 5 बजे भरतपुर पहुंचेगी। रोडवेज बस सेवा शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों को राहत मिली है। ग्रामीणजनों को जयपुर जाने के लिए डहरा मोड़ या हलैना जाना पड़ता था। रुपवास में रोडवेज बस चालक देवेंद्र सिंह, कंडक्टर रवि कुमार एवं टीएस पीयूष अवस्थी का स्वागत सम्मान किया गया।