आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में एंटी वायरस अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 1.38 लाख रुपए जब्त
16 मोबाइल, 4 ATM कार्ड, 4 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 1 आरसी, 1 श्रम कार्ड, 3 पहचान पत्र, बरामद
डीग जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया- आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली थी कि डीग जिले की पुलिस ने खोह थाना इलाके मे काबान का बास गांव में कुछ लड़के ठगी का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कई थानों की पुलिस ने काबान का बास में दबिश दी, मौके से ठगी के उपकरण और कैश बरामद किया गया।
सूचना पर कई थानों की पुलिस ने पुलिस ने एंटी वायरस अभियान के तहत काबान का बास गांव में एक साथ दबिश दी और ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी खालिद, रोबिन, राकिब, तस्लीम, जाबिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी काफी दिनों से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 4 ATM कार्ड, 4 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 1 आरसी, 1 श्रम कार्ड, 3 पहचान पत्र, 1 लाख 38 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं। । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।