राजकीय महाविद्यालय खैरथल युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम के तहत युवाओं ने मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। कार्यवाहक प्राचार्य सरस्वती मीणा ने जानकारी दी कि आगामी लोकसभा चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और बेहतर सरकार के चुनाव के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवाओं को एकत्र कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने युवाओं को देश शब्द की भावभूमि को समझाया और राजनीतिक प्रलोभन और दवाब से मुक्त रहते हुए और जाति-धर्म-क्षेत्र के संकीर्ण दायरों से बाहर निकलकर सबसे सुयोग्य प्रत्याशी को चुनने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं को मतदाता पहचानपत्र न होने पर मतदान में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों और वीएचए व सीविजिल एप की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में नीरज कुमार, डालचंद, विवेक कुमार, करिश्मा, रजनदीप, अजीत, पायल, अंशु, मलकीत कौर, सचिन, जितेंद्र, रेखा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य साक्षी जैन, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।