मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Mar 9, 2024 - 17:52
 0
मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे की मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं एवं श्री शक्ति सोम ग्रुप व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. भावना शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसआई सत्यवीर सिंह थे । विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन मीणा, राजेंद्र सिंह भड़िया, , मूलचंद सैनी, राधेश्याम, नरेश सैनी, कैलाश चंद डूडी थे । अतिथियों का मोहनसिंह शेखावत, पवन कुमार वर्मा, सुरेश खारडिया, महेंद्र सैनी, मूलचंद व राकेश स्वामी ने स्वागत किया । कार्यक्रम में रंगोली बनाई गई एवं बाल विवाह रोकने हेतु शपथ भी दिलाई गई l ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नारी शक्ति फिटनेस दौड़, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो एवं महिला वर्ग में महिला दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई । अतिथियों ने नारी शक्ति फिटनेस दौड़ 500मीटर, 200 मीटर दौड़ तथा महिला दौड़ प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः विनोद कुमारी, दीपिका कुमारी, व नेहा स्वामी रही । 200 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः कविता, रजनी सैनी व पलक कुमारी रही । 

महिला दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः जय श्री शेखावत, सुनीता सैनी व कांता देवी रही । कबड्डी प्रतियोगिता में भगत सिंह ग्रुप विजेता एवं अमृता देवी ग्रुप उपविजेता रहा । खो-खो प्रतियोगिता में सावित्रीबाई ग्रुप विजेता व कल्पना चावला ग्रुप उपविजेता रहा । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसआई सत्यवीर सिंह ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा खेलों में युवा वर्ग अपने बेहतरीन कैरियर का निर्माण कर सकता है । कार्यक्रम में डॉ. सुमन मीणा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, राजेंद्र सिंह भड़िया ने प्रतिभागियों को अपने विचारों से लाभान्वित किया । अतिथियों ने विजेताओं का मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह एवं फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को टी शर्ट, कप, कैप एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम की संयोजिका सुनीता स्वामी ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी कर सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ भावना शर्मा ने आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार जाखड़ ने किया । इस दौरान उद्यमी प्रसाद राठी, सूर्य प्रकाश स्वामी, विकास सैनी, राकेश सैनी, कविता सैनी, सुशीला सर्वा, सुमन सैनी, किरण सैनी सहित कई प्रतिभागी मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है