राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान के छात्रों ने लिया हरवर्ष पौधरोपण का संकल्प
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिनान सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के कार्यक्रम में छात्रों के साथ विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवम् विज्ञान के रहस्य आदि पर परिचर्चा कराई गई । दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ श्यामसुंदर मीना ने छात्र छात्राओं से वृक्षारोपण के महत्व पर चर्चा की एवम् सभी विद्यार्थियों से अपने जन्मदिन या विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून जैसे अवसर पर कम से कम एक पौधा प्रतिवर्ष लगाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में राजेश मुखीजा प्रिंसिपल शेखपुर ने छात्रों को विज्ञान से संबंधित अनेक आश्चर्यो से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम् अंत में प्रिंसिपल हरीसिंह मीना ने सभी का आभार प्रकट किया। छात्रों से पर्यावरण से संबंधित एवम् विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर भी किए गए । जिनका छात्रों ने उत्तर दिया, इसके लिए अतिथियों ने स्टॉफ व छात्रों की सराहना की।