सकट क्षेत्र के गांव नीमला की पहाड़ियों की गोद में स्थित पैड़ी बंद वाले संत जी महाराज के स्थान पर एक दिवसीय वार्षिक मेले से पूर्व निकाली ध्वज पदयात्रा
अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में सकट क्षेत्र के गांव नीमला की पहाड़ियों की गोद में स्थित पैड़ी बंद वाले संत जी महाराज के स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से 15 मार्च को संत महाराज का एकदिवसीय वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मेला शुरू होने से पूर्व डीजे की धुनो के साथ नाचते गाते व जयकारे लगाते हुए पैड़ी बंद वाले संत जी महाराज की ध्वज पदयात्रा निकाली गई।
ध्वज पदयात्रा गांव के गोपीनाथ जी महाराज मंदिर से ध्वज पूजन के साथ विधिवत रवाना हुई जो गांव की परिक्रमा करते हुए मेला स्थल संत महाराज के स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुई ध्वज पद यात्रा में नीमला, रतनपुरा, प्रेमपुरा, विजय नगर,धाखाली सहित अन्य गांवों के लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मेले को लेकर आज गुरुवार सुबह से संत महाराज के स्थान पर संगीतमयी रामायण जी के पाठ शुरू हो गए हैं। वहीं शुक्रवार 15 मार्च को संत महाराज का एकदिवसीय वार्षिक मेला आयोजित होगा। मेले के अवसर पर यहां ग्रामीणों की सहयोग से हवन-पूजन भंडारा एवं हरिकीर्तन दंगल का भी आयोजन किया जाएगा।