शाकंभरी के दरबार में रास गरबा के साथ 3 दिवसीय फागण महोत्सव का समापन
मां शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी.) के तत्वाधान में तीन दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन किया गया । राजीव मनमोहन सोनी मुजफ्फरपुर के द्वारा मंगल पाठ व भास्कर टीम कोलकाता के द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति । महाअष्टमी का प्रसाद और उदयपुरवाटी से सकरायधाम तक पैदल ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया । कुमार शरद व अंजू शर्मा, जयपुर के द्वारा भजन संध्या शुभम डांस ग्रुप,जयपुर के द्वारा रास गरबा और नवरंग सिंह एंड पार्टी,जयपुर के द्वारा जंग धमाल की प्रस्तुति दी गई
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी में अरावली की पहाड़ियों के बीच मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16,17,18 मार्च 2024 को तीन दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन किया गया। फागुन महोत्सव में 3 दिन तक अलग-अलग जगह से आए भक्तो ने मंगलपाठ के साथ साथ में रंगारंग प्रस्तुतियो का आनंद लिया।
समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका, अहमदाबाद सचिव सुभाष अग्रवाल सूरत कोषाध्यक्ष संदीप रामूका उदयपुरवाटी ने बताया कि इस बार महोत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों से बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने सकरायधाम पहुंचकर मैया के दर्शन किए और कार्यक्रम का आनंद लिया इसके साथ ही समिति की कोर कमेटी ने समिति की सुपर टीम का, मंदिर प्रशासन का, स्थानीय भक्तों का, आने वाले सभी भक्तों का, सभी दानदाताओं का, सभी कार्यकर्ताओं का, सभी कलाकारों का आभार प्रकट किया है जिनकी वजह से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।