कोविड केयर संेटर को 4 आॅक्सीजन कंसंट्रैटर मशीनें कराई उपलब्ध
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना संकट की घडी में विभिन्न स्वयंसेवी एवं व्यवसायिक संगठनों ने मदद के हाथ आगे बढाते हुए शुक्रवार को यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल के लिए 4 आक्सीजन कंसंट्रैटर मशीनें उपलब्ध कराई है। बताया गया है यह मशीनें उपखंड अधिकारी व इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य व अन्य अधिकारीयों के प्रयासों व समझाईश के पश्चात उपलब्ध कराई गई। उपखंड अधिकारी ने बताया कि यहां के स्टोन क्रेशर उधोग संघ की ओर से दो आक्सीजन कंसंट्रैटर मशीनें व श्रीकृष्ण गौशाला एवं राशन डीलर संघ की ओर से एक एक आॅक्सीजन कंसंट्रैटर मशीनें उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल के लिए मशीनें उपलब्ध कराने के दौरान तहसीलदार जीपी बंसल, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ. जोगेन्द्रसिंह, कस्बा पटवारी देवीसिंह, श्रीकृष्ण गौशाला समिती अध्यक्ष बनवारी हरजाई, सतीश नारंग व राशन डीलरसंघ के गोपालशर्मा, सुभाषचंद व भगवानदास गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट की घडी में आॅक्सीजन गैस की उपलब्धता को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान में यह मशीनें काफी कारगर साबित होंगी। उन्होंने ऐसे नेक कार्यों में अन्य दानदाताओं व सक्षम लोगों को भी आगे आने का आव्हान किया।