आदर्श तापडिय़ा के मर्डर की अब डीएसपी हंसराज नहीं, एएसपी चंचल मिश्रा करेंगी जांच

May 14, 2022 - 16:06
May 14, 2022 - 16:47
 0
आदर्श तापडिय़ा के मर्डर की अब डीएसपी हंसराज नहीं, एएसपी चंचल मिश्रा करेंगी जांच

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर में ब्रह्मणी स्वीट्स के बाहर मंगलवार की रात आदर्श तापडिय़ा की चाकू मारकर हत्या मामले की जांच डीएसपी से बदल दी गई। अब एएसपी चंचल मिश्रा इस मामले की गहनता से जांच करेंगी। जांच बदलने के यह आदेश गुरुवार रात को पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने दिये थे। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भोपालपुरा के मयंक पुत्र ओमप्रकाश तापडिय़ा ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मयंक ने रिपोर्ट में बताया था कि मंगलवार रात 10:51 बजे उसके मोबाइल पर भाई आदर्श तापडिय़ा ने अपने फोन से कॉल किया।  
आदर्श ने फोन पर अपने भाई मयंक से कहा कि तू ब्राह्मणी स्वीट्स पर जल्दी आ जा। मुझे (तीन नामजद सहित) करीब दस लोगों ने घेर लिया है।  मुझे जान से मार देंगे । इस पर मयंक तुरंत ही बाइक लेकर मौके पर पहुंच गया। जहां आदर्श को सभी ने घेर रखा था।  

मयंक ने देखा कि आदर्श के दोनों हाथ दो बदमाशों ने पकड़ रखे थे। वहीं एक ने उसके सीने में चाकू मार दिया। बाद में अन्य ने नीचे गिरा कर आदर्श पर सरिये से वार किये। मयंक ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मयंक को भी धमकाया। इस दौरान मयंक के मामा कमल, नवीन व डोली भी आ गये, जिन्हें देखकर बदमाश भागने लगे।  
आदर्श पर चाकू व सरियों से हमले के बाद हमलावरों को मौके पर पहुंचे आदर्श के मामा ने पकडऩे की कोशिश की तो वे बाइक को तेजी से भगा कर ले गये। आदर्श को बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और हत्या के आरोप में केस दर्ज किया था। इसकी जांच डीएसपी सिटी हंसराज बैरवा को सौंपी गई थी। डीएसपी ने जांच करते हुये दो नाबालिगों को निरुद्ध और एक आरोपित को गिरफ्तार किया था।  
इस बीच, गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने इस मामले में जांच अधिकारी बदल दिया। एसपी ने डीएसपी बैरवा से मामले की जांच लेकर एएसपी, शाहपुरा चंचल मिश्रा को सौंप दी। अब एएसपी मिश्रा मामले में अग्रिम जांच करेंगी, ताकि शेष मुल्जिमों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। बता दें कि एएसपी मिश्रा भीलवाड़ा में पुलिस के दो कांस्टेबलों की हत्या सहित अन्य महत्त्वपूर्ण मामलों की जांच कर बदमाशों को हवालात दिखा चुकी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है