जंवाई नहर में डूबे युवक का 3 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू के प्रयास हुए तेज
NDRF ओर गोताखोर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में रेस्क्यू जारी, संभवत शाम तक पता नहीं चला तो नहर बन्द के आदेश जारी होने की संभावना है
सुमेरपुर (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) जवाई नहर में डूबे युवक का तीसरे दिन तक नहीं लगा सुराग, प्रशासन की फुल रही है सांसे, पुलिस प्रशासन एवं एसडीआर, टीम जोधपुर सहित गोताखोरों की टीम द्वारा भारी भरकम प्रयास किया जा रहा है। हम आपको बता दे कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जवाई नहर में नहाते समय एक गाड़ी का खलासी अपने जीजा की आंखों के सामने नहर में डूबने से तीसरे दिन भी दोपहर तक दुबे युवक का सुराग नहीं मिल रहा है, ऐसे में अब पुलिस एवं प्रशासन के प्रयासों के बावजूद सुराग नहीं मिलने से सांसे चलती नजर आ रही है,
हालांकि शुक्रवार दोपहर बाद युवक के नहर में डूबने की सूचना के तुरंत बाद सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल सीओ रजत बिश्नोई, सुमेरपुर थाना अधिकारी रामेश्वर लाल भाटी सहित तखतगढ़ थाना स्टॉप गण एवं सांडेराव थाना अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने गोताखोरों एवं एसडीआर जोधपुर की टीम द्वारा सांडेराव मुख्य नहर बिठीया मुख्य नहर एवं तखतगढ़ गोगरा सहित विभिन्न नहरो के हेड से लेकर मांगों तक रेस्क्यू के प्रयास तेज करते हुए कमांड क्षेत्र के किसानों सहित आमजन से युवक की बॉडी ढूंढने में मदद करने का काम किया है यदि शाम तक युवक की का कोई सुराग नहीं लगता है तो संभवतः उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जवाई नहर को बंद करने के आदेश जारी हो सकते हैं