खैरथल की नन्ही बालिका जीविका केवलानी की उपलब्धि से सिन्धी समाज में हर्ष का माहौल

गणतंत्र दिवस से पूर्व आईएएस अधिकारी रीया डाबी ने नारी चौपाल में किया मंच पर सम्मानित

Jan 29, 2023 - 03:33
 0
खैरथल की नन्ही बालिका जीविका केवलानी की उपलब्धि से सिन्धी समाज में हर्ष का माहौल

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे की नन्ही बालिका जीविका केवलानी को मिल रहे लगातार सम्मान से देशभर के सिंधी समाज में खुशी का माहौल है। गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व अलवर कलेक्टर डॉ जितेन्द्र सोनी के नवाचार नारी चौपाल का खैरथल में आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों की हजारों महिलाओं ने शिरकत की। इसी कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रीया डाबी ने जीविका केवलानी को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि जीविका ने सात वर्ष नौ माह की उम्र में योगा चक्रासन में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जीविका की इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रिकार्ड होल्डर मानकर बुक में नाम दर्ज कर प्रमाण पत्र एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड बैच से नवाजा है।  
रिकॉर्ड बनाने के बाद समाज के कई संगठनों ने विभिन्न मंचों पर जीविका को सम्मानित किया। स्वामी लीलाशाह कुटिया वल्लभग्राम के वार्षिक समारोह में लीलाशाह सेवा मंडल, मकर संक्रांति पर स्वामी मंगलगिरी आश्रम के वार्षिक मेले पर स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति, किशनगढ़बास के सिंधी जाग्रति मिशन के अलावा समाज के अनेक गणमान्य लोग व संगठन जीविका को सम्मानित कर चुके हैं। खैरथल के एस.जी. किड्स स्कूल में कक्षा तीसरी की छात्रा जीविका को गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में विशेष सम्मान देकर शाला निदेशक मितेश कुमार ने बताया कि बालिका खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहती है। वहीं स्कूल के प्राचार्य पुष्कर आचार्य ने बताया कि स्कूल की प्रत्येक एक्टिविटी में जीविका बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। जीविका के कोच छत्रपती शिवाजी ताइक्वांडो क्लब के डायरेक्टर हरीओम सैनी ने कहा कि जीविका कड़ी मेहनत करने के साथ अपने लक्ष्य की ओर एकाग्र रहती है। इससे इसका भविष्य उज्जवल बनेगा इसमें कोई संशय नहीं है। हमारे संवाददाता ने भविष्य में क्या बनने के सवाल पर जीविका ने कहा वो बड़ी होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है